मलारना डूंगर क्षेत्र के किसानों ने अकरम बुनियाद के नेतृत्व में उपजिला कलेक्टर रघुनाथ खटीक को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नाम ज्ञापन सौंपकर दिल्ली की सीमाओं पर मौजूद किसानों को सुविधा प्रदान करने की मांग की।
इस दौरान अकरम बुनियाद ने कहा कि पूरे देश मे हमारे अन्नदाता किसान अपने अधिकारों को लेकर दिल्ली की सभी सीमाओं पर केंद्र सरकार द्वारा संसद में पास किए गए 3 कृषि बिलों को वापस लेने की मांग कर रहे है। उन्होने मांग की है कि दिल्ली सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं के इंतेजाम सहित कोविड टेस्टिंग सेंटर की भी सुविधा मुहैय्या कराई जाए। किसानों के लिए दिल्ली सरकार की ओर से खाने एवं पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही इतनी बड़ी संख्या में मौजूद किसानों और उनके साथ आई महिलाओं हेतू जनसुविधाओं में बायो टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिल्ली सरकार से मांग की है।