सवाई माधोपुर जिले के बौंली उपखंड पर केबीएम निजी महाविद्यालय परिसर में गत शनिवार को एक छात्र पर चाकू से हमला किया गया था। मामले को लेकर पीड़ित के परिजनों ने आज जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई को ज्ञापन सौंपा है। परिजनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना के समय इस्तेमाल में किये गए हथियार को बरामद करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि आवेश पुत्र मुख्तयार आदतन अपराधी प्रवति का व्यक्ति है।
जिसने एक गिरोह बनाया हुआ है तथा अपने साथ अन्य 5-7 आपराधिक गिरोह के लोगों को लेकर घूमता है। साथ ही आये दिन गाली गलौच व मारपीट करता रहता है। परिजनों ने बताया कि उनका पुत्र बौंली कॉलेज में भूगोल की परीक्षा देने गया था। आरोपी ने षड्यंत्र रचकर मोटर साइकिल बाहर खड़ी करने की बात कही। जैसे ही पीड़ित ने मोटर साइकिल घुमाई तो आवेश व उसके साथियों ने उनके पुत्र परवेज के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित द्वारा बीच बचाव करने पर उन्हीं में से एक आरोपी द्वारा प्रार्थी के पुत्र सारिक को पकड़ा तथा आवेश ने सारिक को जान से मारने की नीयत से 4-5 बार चाकू से हमला कर दिया। प्रार्थी के पुत्र परवेज को बौंली अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा वर्तमान में प्रार्थी के पुत्र का जयपुर में इलाज चल रहा है।
आरोपी आदतन अपराधी किस्म के लोग है तथा प्रार्थी व उसके परिवार के लोगों को मुकदमा वापस लेने अन्यथा जान से खत्म करने की धमकियां दी रहे है। साथ में यह भी धमकी दी कि अभी तो केवल चाकू ही मारा है, अब वापस आने पर जान से ही खत्म करेंगे। या तो मुकदमा वापस ले लो, नहीं तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। ज्ञापन में बताया गया है कि मजरुब के कोई बयान लिए ना ही मजरुब के साथ मौके पर मौजूद लोगों के कोई बयान लिए गए और ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, ना ही उनसे कोई हथियार बरामद किए गए। जिससे आरोपियों को हौंसले बुलन्द है। लगातार आरोपियों द्वारा पीड़ित व उसके परिजनों पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया हुआ है।
यह भी पढ़ें :- बौंली में एक छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला