पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा से आज रविवार को अलवर में पथिक लोक सेवा समिति के सचिव मुकेश सीट ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वन मंत्री को रणथंभौर के बाघ संरक्षण एवं रणथंभौर के अधिकारियों में चल रहे आपसी मतभेद को लेकर अवगत करवाया।
इसके साथ ही उन्होंने वन मंत्री को रणथंभौर की विश्व प्रसिद्ध बाघिन टी-16 मछली का स्मारक बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार में भी मछली के स्मारक बनाने के लिए पूर्व मंत्रियों को कई बार ज्ञापन दिया है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
वन मंत्री संजय शर्मा ने जल्द ही बाघिन मछली का भव्य स्मारक बनाने का आश्वासन दिया है। संस्था सचिव मुकेश ने वन मंत्री संजय शर्मा को धन्येवाद देते हुए रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश की प्रतिमा एवं संस्था का स्मृति चिन्ह भेंट कर रणथंभौर में पधारने का निवेदन किया है। इस दौसन संस्था सदस्य संतोष मीना, आविश शर्मा, तरुण गुप्ता आदि मौजूद रहे।