सड़क हादसे में अधेड़ की हुई मौत
सड़क हादसे में अधेड़ की हुई मौत, कार अनियंत्रित होकर पलटने की जताई जा रही है संभावना, कोटा निवासी अमित मालपानी के नाम से मिले मृतक के जेब से पहचान पत्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधेड़ को मृत घोषित किया, सूचना पाकर पुलिस पहुंची मौके पर, शव को रखवाया मोर्चरी में, चौथ का बरवाड़ा-चोरू मार्ग की है घटना।