प्रदेश के अजमेर जिले की क्लॉक टावर थाने में बिजनिस में मुनाफा देने का लोभ देकर युवक से 7 करोड़ 20 लाख रुपए की की ठगी का मामला सामने आया है। हालांकि ने पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी दिनेश कुमावत जानकारी देते हुए बताया कि दुबई में एक्सपोर्ट का काम (Business) करने वाले आत्माराम रोशनी के साले महेंद्र मलखानी अजमेर जिले में उनका एक्सपोर्ट का काम को संभालते है।
लेकिन इनके द्वारा गुजरात के रहने वाले हिरन एवं फेरिल से एक्सपोर्ट में मुनाफे का लोभ देते हुए 7 करोड़ 20 लाख रुपए लिए गए थे तथा उसके चेक एवं अन्य कागजात भी जमा कराए, लेकिन इसमें किसी भी तरह का सामान ठगों ने नहीं दिया और ना ही उन्हें लाभ प्राप्त हुआ है।
वहीं, रुपए वापस मांगने पर उनके द्वारा किसी तरह का जवाब भी नहीं दिया जा रहा है ऐसे में पीड़ित महेंद्र मलखानी ने ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराकर क्लॉक टावर थाना पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही अजमेर पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी हुई है।
फैशन की दुनिया में एक नया नाम – क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर, जहां आपको मिलेंगे एक से एक बढ़िया कपड़े वो भी लेटेस्ट डिज़ाइन में, यहां सूट, ब्लेजर, जैकेट, स्वेट शर्ट, बेसकोट, स्वेटर, डेनिम जीन्स, पार्टीवियर शर्ट, टी-शर्ट, लोअर, ट्राउज़र, फॉर्मल पेंट – शर्ट, कैज़ुअल शर्ट आदि मिलेंगे, 600 स्टोर्स में से सवाई माधोपुर क्लब फॉक्स बेस्ट स्टोर्स में पा चुका है छठा स्थान, वहीं बेस्ट सेलर में यह स्टोर हासिल कर चुका है 9वां स्थान।
दीवाली ऑफर – 2 कपड़े खरीदने पर 6 कपड़े लेकर जाएं
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : – 9929421787, 7014585283
रवि जैन – क्लब फॉक्स, सवाई माधोपुर
पता – क्लब फॉक्स, लाला ट्रेडर्स के पास मंडी रोड़, सवाई माधोपुर