आबकारी विभाग की बैठक में मंत्री परसादीलाल मीणा ने दिए सख्त निर्देश
आबकारी विभाग की बैठक में मंत्री परसादीलाल मीणा ने दिए सख्त निर्देश, 1 जनवरी से शराब खरीदारों को हर उत्पाद का दिया जाए बिल, प्रदेशभर की शराब दुकानों पर लगाई जाए पोस बिलिंग मशीन, उपभोक्ता की शिकायत का 7 दिन में करें निवारण, शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करने का करें प्रयास, आबकारी निरीक्षक महीने में 7-8 बार दुकानों का औचक निरीक्षण करें, शाम 8 बजे बाद शराब बिक्री को रोकने के लिए करें निरीक्षण, अवैध शराब बिक्री पर लगे रोक, दूसरे राज्यों से आने वाली शराब को भी रोका जाए, वहीं मीणा ने 175 पदों पर होमगार्डों को लगाए जाने के दिए निर्देश।