सवाई माधोपुर चाइल्डलाइन टीम ने बाल कल्याण समिति के आदेश से यूपी के बहराइच से गायब बालक को आज उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविन्द सिंह चौहान से मिली जानकारी अनुसार 1 सप्ताह पहले बालक बहराइच अपने घर से गायब हो गया था। परिजन लगातार बालक की तलाश में जुटे थे, लेकिन कोई पता नहीं चला।
इस दौरान 24 दिसंबर को सवाई माधोपुर चाइल्डलाइन टीम को रेलवे स्टेशन पर एक बालक और पीएम के माध्यम से लावारिस अवस्था में मिला। परामर्श के दौरान बालक ने बताया कि वह यूपी के बहराइच जिले का रहने वाला है। चाइल्डलाइन टीम ने बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जहां से अस्थाई तौर पर उसे मर्सी आश्रय गृह में रखने के आदेश दिए गए। चाइल्डलाइन टीम द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। सूचना के बाद परिजन आज सवाई माधोपुर पहुंचे, जहां परिजन एवं बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया एवं समिति अध्यक्ष राकेश सोनी के निर्देश पर बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बालक को पाकर पिता के आँखों में आंसू आ गये साथ ही उन्होने चाइल्डलाइन टीम का आभार जताया।