सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर एक 10 वर्षीय बालक लावारिस अवस्था में मिलने पर आरपीएफ ने बालक को दस्तयाब कर चाइल्डलाइन को बालक की सूचना दी। सूचना पर चाइल्डलाइन टीम मेम्बर प्रदीप कुमार बैरवा एवं लवली जैन स्टेशन पहुंच कर बालक को अपने संरक्षण में ले लिया। चाइल्डलाइन कार्यालय लाने के बाद बालक की काउन्सलिंग की गयी।
बालक ने बताया कि वो जरवल रोड़ के पास एक छोटे से गावं का रहने वाला है और घर से नाराज होकर ट्रेन में बैठकर रवाना हो गया। उसे नहीं पता कि वो कहॉ जा रहा है। टीटी ने ट्रेन में बिना टिकट पाये जाने पर सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर उतार दिया और आरपीएफ को बालक की जानकारी दे दी। बालक द्वारा बताये गये पते पर फोन द्वारा जानकारी जुटाई गयी तो पता चला की तीन दिन पूर्व घर से निकला था। परिजनों ने थाना हाजा पर बालक के अपहरण का मुकदमा दर्ज करा रखा हैं। चाइल्डलाइन टीम द्वारा परिजनों को बालक के सूचना दे दी गयी है। परिजन बालक को लेने के लिए रवाना हो गये है।