सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने रविवार को रणथंभौर रोड स्थित अपने निज आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान बिजली, पानी व सड़क सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीण सहित नगर परिषद क्षेत्र से ज्ञापन देने के लिए आए लोगों का तांता लगा रहा।
अबरार ने विभिन्न समस्याओं के संबंध में परिवाद लेकर आए आमजन की समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान सबसे अधिक संख्या में लोग पेयजल की समस्या लेकर आए। वहीं किसानों ने सर्दी के मौसम में बिजली निगम द्वारा रात को बिजली सप्लाई देने से रात के समय जंगली जानवरों के हमले व फसल की सिंचाई करने में होने वाली परेशानी से अवगत कराते हुए दिन में बिजली सप्लाई देने की मांग की। इसी प्रकार नगर परिषद क्षेत्र में सड़क निर्माण व प्रत्येक वार्ड में सफाई करवाने की मांग प्रमुख रही।
दो माह से नहीं मिला राशन का गेहूं:
दो माह से रसद सामग्री नहीं मिलने से परेशान खिलचीपुर के लोगों ने विधायक दानिश अबरार से मिलकर रसद वितरित करवाने की मांग। उन्होंने बताया कि गांव में राशन की दो दुकानें है, लेकिन राशन डीलर ने दो माह से गेहूूं वितरित नहीं किए हैं। वे जब भी दुकान पर जाते है तो राशन डीलर उन्हें रसद विभाग द्वारा गेहूूूं आवंटित नहीं करने की बात कहकर वापस लौटा देता है। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अबरार ने संबंधित अधिकारी से वार्ता कर शीघ्र ही रसद सामग्री वितरित करवाने की बात कही।