नगर परिषद क्षेत्र में चार प्रमुख मार्गो पर 1 करोड़ 34.68 लाख की लागत से बनने वाले प्रवेश द्वार की शुरूआत में विधायक दानिश अबरार ने गणेशधाम पर चिन्हित स्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाघ परियोजना व नगर परिषद आयुक्त से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
विधायक अबरार ने बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों को जिला मुख्यालय पर प्रवेश के दौरान सवाई माधोपुर की पहचान से रूबरू करवाने के लिए प्रमुख मार्गो पर प्रवेश द्वार बनवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रणथंभौर नेशनल पार्क के कारण सवाई माधोपुर की पूरे विश्व में अलग ही पहचान है। यहां आने वाले पर्यटकों सवाई माधोपुर की सीमा में प्रवेश के दौरान यहां की पहचान से रूबरू करवाने के लिए एक करोड़ 34.68 लाख की लागत से चार प्रमुख मार्गो पर प्रवेश द्वार बनवाए जाएंगे। इनमें एक प्रवेश द्वार टोंक रोड़, दूसरा लालसोट मार्ग पर तीसरा रणथंभौर रोड़ व चौथा प्रवेश द्वार खंडार रोड़ पर बनवाया जाएगा। इन प्रवेश द्वार के निर्माण से सवाई माधोपुर को ओर ज्यादा प्रसिद्धि मिलने के साथ ही शहर की सुंदरता भी नजर आएगी। उन्होंने प्रवेश द्वार के निर्माण की शुरूआत में गणेशधाम पर स्थान चिन्हित कर विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए।