राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में 20 अगस्त गुरुवार को भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 76वीं जयन्ति के अवसर पर शुरू की गई इन्दिरा रसोई योजना का शुभारम्भ विधायकों के द्वारा किया गया।
गंगापुर सिटी में विधायक रामकेश मीना ने पंचायत समिति परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वी.सी. में भाग लिया। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा वी.सी. के माध्यम से पूरे राजस्थान में इन्दिरा रसोई योजना का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात बजरिया स्थित आश्रय स्थल पर, कोलीपाड़ा स्थित आश्रय स्थल पर एवं देवी स्टोर चौराहा स्थित विधायक निवास पर इन्दिरा रसोई योजना के सेन्टर का विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया।
विधायक रामकेश मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ऐतिहासिक सोच और किसी को भूखा न सोने देने के संकल्प की राह में आज 20 अगस्त गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर सम्पूर्ण राजस्थान में इन्दिरा रसोई योजना की सौगात देकर गरीबों व निर्धन व्यक्तियों को लिए मिसाल कायम की है।
इस अवसर पर एडीएम नवरतन कोली, एसडीओ अनिल चौधरी, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, विकास अधिकारी सहरिया, नगरपरिषद आयुक्त दीपक चौहान, एईएन नरसी मीना, कोतवाली इंचार्ज दिग्विजय सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष हरगोविंद कटारिया, देहात अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगरपरिषद के पार्षदगण, कैलाश चंद मीना, मदन पचैरी, राजकुमार मिश्रा, गिरधारी ठेकेदार, हनुमान लोहे वाले, छोटेलाल सैनी, विजय ठाकुरिया, लाला विजयवर्गीय, शेरसिंह जाटव, रामकिशोर कटारिया, कुबेर मेडिकल, सुरेन्द्र, मदन मण्डी, आदि गंगापुर सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे।
इसी प्रकार बामनवास में नगर पालिका भवन पर विधायक इंद्रा मीणा ने गुरुवार को इंदिरा रसोई का विधिवत शुभारंभ किया। विधायक ने जरूरतमंद निर्धन लोगों को राज सरकार द्वारा मात्र 8 रुपए में पोस्टिक व स्वादिष्ट भोजन पूरे सम्मान के साथ खिलाया जाएगा। विधायक इंद्रा मीणा और उप जिला कलेक्टर बामनवास ने स्वयं रसोई का भोजन खाकर गुणवत्ता की जांच की और संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारियों को भोजन की गुणवत्ता का ध्यान रखने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक इंद्रा मीणा सहित उप जिला कलेक्टर बामनवास, तहसीलदार बामनवास, कर्मचारी मनमोहन दुबे, इकरामुद्दीन खान, इकराम ठेकेदार, सरपंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।