प्रदेश की सबसे हाई सिक्योरिटी जेल में मिला मोबाइल
प्रदेश की सबसे हाई सिक्योरिटी जेल में मिला मोबाइल, अज्ञात व्यक्ति ने बाहर से फेंका गया एक पैकेट, पैकेट में मिला मोबाइल और नशीला पदार्थ, तार से टकराकर पैकेट गिरा दीवार के पास, सूचना मिलने पर मौके पहुंचा जेल प्रशासन, पैकेट जब्त कर दिया सिविल लाइन थाना पुलिस को, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की पड़ताल, आखिर किसने फैंका जेल में मोबाइल, इसे लेकर को जा रही जांच।