अजमेर की आनासागर झील के पास पक्षी आसमान में उड़ते नजर आए
जयपुर: राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक इंच से ज्यादा बारिश हुई। सोमवार सुबह जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में बादल छाए रहे और बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात बाड़मेर में 60एमएम हुई। बारिश, ओलावृष्टि के कारण बाड़मेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। जयपुुर में सुबह चारदीवारी, दिल्ली रोड, आदर्श नगर के एरिया में हल्की बारिश हुई। इससे पहले रविवार को दिनभर बादल छाने से जयपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। बादल छाने और बारिश से नमी के कारण रात में तापमान कंट्रोल रहा और ठंड थोड़ी कम रही।
बाड़मेर में दिन में रात जैसी ठंड
बाड़मेर में रविवार को हुई बारिश, ओलावृष्टि के बाद पूरे दिन बादल छाने से दिन का तापमान केवल 3 डिग्री सेल्सियस ऊपर गया। यहां रविवार रात का न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस था, जो पूरे दिन में केवल 3 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 17.9 डिग्री सेल्सियस तक ही गया। ये इस सीजन में अब तक किसी भी शहर में इतना कम तापमान नहीं रहा।
कहां-कितनी हुई बारिश
जगह, बारिश- (एमएम)
नाथद्वारा (राजसमंद) – 30
देलवाड़ा (राजसमंद) – 29
खमनोर (राजसमंद) – 26
सिंधड़ी (बाड़मेर) – 60
सेंदवा (बाड़मेर) – 34
गुड़ामालानी (बाड़मेर) – 31
देलदर (सिरोही) – 54
माउंट आबू (सिरोही) – 45
आबू रोड (सिरोही) – 33
कपासन (चित्तौड़गढ़) – 25
राशमी (चित्तौड़गढ़) – 22
सहाड़ा (भीलवाड़ा) – 19
कारेड़ा (भीलवाड़ा) – 19
ओसियां (जोधपुर) – 17
जोधपुर शहर – 16
दलोत (प्रतापगढ़) – 53
प्रतापगढ़ शहर – 42
सांचौर (जालोर) – 46
जसवंतपुरा (जालोर) – 22
अजमेर शहर में रविवार रात को हल्की बारिश हुई। बारिश के कारण सर्दी बढ़ गई है। अजमेर शहर में रविवार रात को हल्की बारिश हुई। बारिश के कारण सर्दी बढ़ गई है।