सवाई माधोपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को भी रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर में स्थित मिठाई की दुकान मालिकों के गोदामों पर सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विभाग के खाद्य सुरक्षा दल द्वारा गणेश मंदिर स्थित दुकानों के गोदामों पर कार्रवाई करते हुए 2630 किलो फफूंद लगे लड्डुओं को मौके पर ही नष्ट करवाया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार, वेद प्रकाश पुरविया, बाबू लाल तगाया ने 2630 किलो लड्डू नष्ट करवाए है। गणपति मिष्ठान्न भंडार से 200 किलो, शुभलाभ मिष्ठान्न भंडार 160, रवि गौत्तम मिष्ठान्न भंडार से 300 किलो, लक्ष्मी मिष्ठान्न भंडार से 540 किलो, रिद्धि सिद्धि गिरिराज मिष्ठान्न भंडार से 310 किलो, महेश गौत्तम मिष्ठान्न भण्डार 550 किलो, मदन गौत्तम मिष्ठान्न भण्डार से 290 किलो, रिद्धि सिद्धि कपिल गौत्तम मिष्ठान्न भण्डार से 280 किलो, कुल 2630 किलो लड्डूओं को मौके पर ही नष्ट करवा कर जमीन में दबाया गया।
गौरतलब है कि मंगलवार को भी विभागीय टीम द्वारा विभिन्न दुकानों से 800 किलो फफूंद लगे लड्डू नष्ट करवाये थे। उसी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को भी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।