सवाई माधोपुर / Sawai Madhopur : जिले की बामनवास (Bamanwas) विधानसभा क्षेत्र की पांच्या की ढाणी में गत शनिवार रात लगभग 7 बजे 11 केवी लाइन का (11KV Wire Line) तार टूट कर गिर जाने से दो महिलाओं की मौ*त हो गई है तथा पीड़ित परिवार की झोपड़ी जलकर राख हो गई। सूचना मिलने के बाद बामनवास पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और दोनों श*वों को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। बिजली की लाइन के बारे में बिजली विभाग (Energy Department) को अवगत कराने के बाद भी लाइन की मरम्मत नहीं की गई। रविवार सुबह जब प्रशासन ने मांगे नहीं मानी तो आक्रोशित ग्रामीणों ने सीएचसी के सामने जाम लगाकर प्र*दर्शन करना शुरू किया।
भाजपा (BJP) विधायक प्रत्याशी रहे राजेंद्र मीणा ने बताया कि पांच्या की ढाणी में हरेती मीना खेत पर अपनी झोपड़ी बनाकर रहता था। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हरेती की पत्नी मनभर व बहु सीमा की मौ*त हो गई है। पीड़ित परिवार की राजस्थान सरकार से हर संभव मदद करने की कोशिश करूंगा।
बिजली विभाग के एक्सईएन के सामने ग्रामीणों ने 50 लाख व पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है। जिस पर उन्होने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। डॉक्टर ने श*व का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।