विश्व धरोहर सूची में शामिल रणथंभौर दुर्ग में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु सांसद जसकौर मीना ने संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी एवं राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पत्र लिखा है। सांसद जसकौर मीना ने बताया कि विश्व विरासत में शामिल रणथंभौर दुर्ग में लाखों श्रद्धालु आते है, जिसमें सभी धर्मों के अनुयायियों के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भी आते हैं। यहां पूर्व में आपराधिक घटनाएं घट चुकी है, भविष्य में उनकी पुनरावृति ना हो।
सांसद ने पत्र लिख कर आग्रह किया है कि विश्व विरासत यूनेस्को हेरिटेज में शामिल रणथंभौर दुर्ग में सीसीटीवी कैमरे सौलर लाइट के साथ लगाए जाएं। जिससे श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुरक्षा के साथ – साथ अंतर्राष्ट्रीय महत्व की पुरातत्व सम्पदा का सरंक्षण किया जा सके।
सांसद जसकौर मीना अपने लोकसभा क्षेत्र दौसा में तो सक्रिय हैं ही, साथ ही सवाई माधोपुर को लेकर भी आए दिन वे नवाचार और जनहित के मुद्दों पर कार्य करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने लगभग 200 गांवों की मांग पर मखौली में रेलवे ओवर ब्रिज सेंकशन करवाया है।