मानसरोवर जयपुर स्थित हरिवन मैरिज गार्डन में गत रविवार को भारत रक्षा मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सर्व सम्मति से मंडावरी निवासी पूर्व वित्त राज्य मंत्री वीरेन्द्र मीना की धर्म पत्नि राजस्थान की सक्रिय व प्रसिद्ध समाजसेविका मूर्ति मीना को राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) नियुक्त किया गया l
मूर्ति मीना के अनुसार इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकान्त केलकर, राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष रघुनन्दन शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य नारायण जटिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संगठन प्रमुख बीना गोगरी सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे l मूर्ति मीना के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर लालसोट विधानसभा क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। पूर्व वित्त राज्य मंत्री वीरेंद्र मीणा की धर्मपत्नी मूर्ति हमेशा क्षेत्र में लोगों के सुख दुःख में शरीक रहती है l