राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग नई दिल्ली के सदस्य भुवन भूषण कमल द्वारा राज्य में अन्य पिछडा वर्ग के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं की राज्य के अधिकारीगणों के साथ अम्बेड़कर भवन स्थित निदेशालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर में समीक्षा की गई। बैठक में भुवन भूषण कमल द्वारा अधिकारीगणों के साथ परस्पर चर्चा कर राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं यथा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, उत्तर मैट्रिक छात्रवृति, छात्रावास, डीबीटी वाउचर योजना, आवासीय विद्यालय आदि योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।
भुवन भूषण कमल द्वारा राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में संतुष्टि व्यक्त की गई। बैठक में निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव जगजीत सिंह मोंगा सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें। इसके अलावा उन्होंने राजकीय बालिका छात्रावास गांधी नगर जयपुर का विजिट किया। छात्रावास में छात्राओं से वार्ता कर सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा छात्रावास में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छात्रावास की व्यवस्थाओं के प्रति सदस्य द्वारा संतुष्टि जाहिर की।