सवाई माधोपुर:- जिला मुख्यालय पर नायक विकास संस्थान की ओर से बेजुबान पक्षियों के लिए महावीर पार्क व गांधी पार्क में पानी के परिंडे बांधे गए। जिला अध्यक्ष ने जय हो कर्म की बोलकर शुरुआत करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए में मानव जाति दर-दर भटक रही है। मानव तो अपने आप ही पानी लेकर या मांग कर पी सकता है, पर बेजुबान पक्षी किस से पानी मांगे।
इसी उद्देश्य से परिंडे बांधे गए। इस मौके पर उपाध्यक्ष जयसिंह ने बताया कि हर व्यक्ति को सही कर्म करते हुए स बेजुबान पक्षी व जानवरों के लिए दया भाव रखना चाहिए। परिंडे बांधने की शुरुआत समाजसेवी डिग्गी प्रसाद मीणा द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि बेजुबानों की देखरेख करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
गांधी पार्क के सेवा समिति के सदस्य द्वारा परिंडे बांधने में सहयोग किया गया और परिंडे में रोज पानी भरने की जिम्मेदारी ली गई। पार्क में आए सभी लोगों ने संस्था की सराहना की। इस मौकेपर अनिल शर्मा, दिलिप मीना, अनुप गौतम, बद्री नायक सुनिल शर्मा, लाला आदि लोग उपस्थित रहे।