शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय में गुरूवार को राष्ट्रीय छात्र सैन्य वाहिनी कैडेट्स द्वारा एक दिवसीय ‘नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबन्धन’ विषयक प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ।
एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय खेल मैदान पर आयोजित शिविर के प्रातःकालीन सत्र में कैडेट्स को ध्यान, योग व प्राणायामक अभ्यास करवाया गया। शिविर में 14 राजस्थान बटालियन एनसीसी कोटा के पीआई इस्ट्रंक्टर राकेश कुमार ने कैडेट्स को ड्रिल, मार्च पास्ट, वेपन ट्रेनिंग व फील्ड क्राफ्ट के बारे में प्रशिक्षण दिया। डाॅ. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में एनसीसी इकाई के तत्वावधान में प्राकृतिक आपदाओं आग लगने व बाढ़ आने पर दुर्घटनाओं के समय त्वरित स्वयंसेवक बल उपलब्ध करवाने के लिए नागारिक सुरक्षा वाहिनी का गठन किया गया है। जिसमें एनसीसी के कैडेट्स व पूर्व कैडेट्स स्वयंसेवक के रूप में अपना पंजीयन करवा सकते है। डाॅ. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में संचालित एनसीसी इकाई में गल्र्स कैडेट्स को सुरक्षा वाहिनी के द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें छात्राएं सेल्फ डिफेन्स के साथ स्वयंसेवक के रूप में दूसरों को भी आत्मरक्षा में प्रशिक्षित करेंगी।