नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को उम्मीदवार बनाया गया है। ओम बिरला 17वीं लोकसभा में भी स्पीकर रहे हैं। एनडीए के पास 292 सांसदों का समर्थन है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि एनडीए की तरफ से ओम बिरला ने स्पीकर पद का नामांकन दाखिल किया है।
वहीं कांग्रेस पार्टी ने के सुरेश को स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। के सुरेश लगातार 8वीं बार सांसद चुने गए हैं। इंडिया गठबंधन के पास 234 सांसदों का समर्थन है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि, “हमने अपनी तरफ से के सुरेश को स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। ओम बिरला राजस्थान की कोटा बूंदी लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं। भारतीय संसद के इतिहास में पहली बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा। स्पीकर के नाम पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बन पाई है।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)