बिहार: बिहार मे जमालपुर-भागलपुर सेक्शन के सुल्तानगंज और रतनपुर रेलवे स्टेशन के बीच एक पुल के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है। बाढ़ की वजह से इस रूट पर शनिवार देर रात करीब 12 बजे से ही कई ट्रेनों पर असर पड़ा है। रूट पर रेल सेवा प्रभावित होने से रविवार की कम से कम चार ट्रेनों को भी रद्द करना पड़ा है।
इसके अलावा कम से कम एक दर्जन ट्रेनों को डायवर्ट कर दूसरे रूट से चलाने का फैसला किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार कम से कम चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यानी ये ट्रेनें अपनी तय दूरी से कम की यात्रा करेंगी ताकि ट्रेनों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से दूर रखा जा सके।