खंडार – सवाई माधोपुर रोड़ पर बनी नई पुलिया पहली बारिश में ही हुई क्षतिग्रस्त
खंडार – सवाई माधोपुर रोड़ पर बनी नई पुलिया पहली बारिश में ही हुई क्षतिग्रस्त, 20 फीट लंबी पुलिया की सुरक्षा दीवार तेज बहाव में बही, लोगों ने निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने का लगाया आरोप, ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग, मई गांव के पास बनी थी नई पुलिया, संबंधित विभाग द्वारा जेसीबी मशीन से की जा रही मरम्मत।