सवाई माधोपुर के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में हर्षवर्धन अग्रवाला ने आज शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया हैं। एसपी सुनील कुमार विश्नोई के स्थानांतरण के बाद हर्षवर्धन अग्रवाला को सवाई माधोपुर का एसपी नियुक्त किया गया हैं।
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने कहा कि जिला सवाई माधोपुर को भय एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाना उनका पहला कदम होगा। हर्षवर्धन अगरवाला 2016 बैच के यूवा आईपीएस ऑफिसर है। 30 वर्षीय अग्रवाला मूलत: पश्चिम बंगाल के निवासी है।
उन्होंने दूसरी बार जिला एसपी का पदभार संभाला है। इससे पहले अग्रवाला एएसपी ब्यावर, अजमेर, दक्षिण में एएसपी, राज्यपाल के परीसहाय व जालोर एसपी के रूप में भी सेवाएं दे चुके है। यह उनकी किसी जिले में दूसरी पोस्टिंग है।