नव पदस्थापित जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने कार्यभार किया ग्रहण
नव पदस्थापित जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने कार्यभार किया ग्रहण, प्रेस वार्ता कर मीडिया से रूबरू हुए एसपी राजेश सिंह, सवाई माधोपुर को बताया शांति प्रिय जिला, मीडिया से रूबरू होते हुए जिले में सुधार की कही बात, अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम हेतु करेंगे कार्रवाई, जिले में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने की भी कही बात, 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी है राजेश सिंह, एसपी एसओजी के पद से सवाई माधोपुर एसपी के पद पर हुआ है तबादला, इससे पुर्व भी अजमेर और धौलपुर जिले की संभाल चुके है कमान।