जिला कलेक्टर ने एक्सप्रेस-वे दुर्घटना में मृत*कों के परिजनों से मिल जताई संवेदनाएं
जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने आज रविवार को बौंली उपखंड अधिकारी विनीता स्वामी, एडिशनल एसपी बौंली दिनेश कुमार के साथ दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर बनास नदी पुल के पास सड़क दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। कलेक्टर ने घटना की जानकारी संज्ञान में आते ही स्वास्थ्य टीम को त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने उपखंड अधिकारी बौंली को नेशनल हाइवे के अधिकारियों के साथ मिलकर एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ साइड रेलिंग की जांच कर क्षतिग्रस्त रेलिंग को रिपेयर करवाने, अनाधिकृत वाहनों के एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश को रोकने, एक्सप्रेस-वे पर कैमरा की सहायता से मॉनिटरिंग एवं पेट्रोलिंग बढ़ाने सहित सभी सुरक्षात्मक व्यवस्था को दुरुस्त करने निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौंली पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना जताई। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि हम सभी की संवेदनाएं मृतक परिवार के साथ है। वृत्ताधिकारी अंगद शर्मा ने बताया कि रविवार को प्रातः लगभग 5ः45 बजे के करीब सड़क दुर्घटना हुई जिसके पश्चात त्वरित कार्यवाही करते हुए मरीजों को जिला चिकित्सालय लाया गया।
रविवार को प्रातः 5ः45 बजे से 6 बजे के बीच में दिल्ली-मुम्बई-एक्सप्रेस वे बनास नदी पुल के पास एक मारुती सुजुकी इको RJ-23-CF-5161 व TATA केन्ट्रा 1816 (मिनी ट्रक) बिना नम्बरी के बीच दिल्ली से मुम्बई जाने वाली डाउन लाइन पर मिनी ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक मारकर साईड दबाने पर ईको गाड़ी व मिनी ट्रक के बीच एक्सीडेन्ट हो गया। दुर्घटना में मनीष शर्मा पुत्र रामावतार शर्मा, अनीता शर्मा पत्नी मनीष शर्मा, सतीश पुत्र रामावतार शर्मा, पूनम शर्मा पत्नी सतीश शर्मा निवासी महादेव सिंह खण्डेला फार्म हाउस राधा किशनपुरा (ग्रामीण) सीकर तथा संतोष पत्नी गजानन्द निवासी खाटूश्यामजी जिला सीकर, कैलाश पुत्र बीरबल चौधरी निवासी दांसा की ढाणी थाना गोकुलपुरा जिला सीकर की मौके पर ही मृ*त्यु हो गई।
वहीं मनन शर्मा पुत्र मनीष शर्मा, दिपाली शर्मा पुत्री मनीष शर्मा निवासी महादेव सिंह खण्डेला फार्म हाउस राधा किशनपुरा (ग्रामीण) सीकर दुर्घटना में घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक ईलाज सीएचसी बौंली में करवाया जाकर उपचार हेतु कांस्टेबल विजय सिंह के हमरा इलाज हेतु जयपुर रैफर किया गया। मृत*कों का सीएचसी बौंली में पोस्टमार्टम करवाकर पंचायतनामा मूर्तिब कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द कर पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें:- #News #SawaiMadhopur “बौंली में एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौ*त, दो बच्चे हुए घायल”
बौंली में एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौ*त, दो बच्चे हुए घायल