चित्तौड़गढ़ जिले से खबर, अजगर ने निगली जिंदा बकरी
चित्तौड़गढ़ जिले से खबर, अजगर ने निगली जिंदा बकरी, मौके पर जमा हुआ लोगों की भीड़, ग्रामीणों ने वन विभाग को किया सूचित, सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, वन्य जीव प्रेमी भैरव दत्त राव एवं वन कर्मियों ने किया अजगर का रेस्क्यु, सुरक्षित जंगल में छोड़ने के लिए एक कट्टे में किया बंद, तभी अजगर ने मृत बकरी को उगल दिया, वन विभाग की टीम ने अजगर को छोड़ा बघपुरा के जंगल में, चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र की डोराई पंचायत की है घटना।