राजस्थान के कोटा जिले के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के नांता इलाके में एक बुजुर्ग पिता ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अधेड़ के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें बुजुर्ग ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। सुसाइड नोट में मृतक रामकिशन ने लिखा है कि “मैं बीमारी से परेशान हूं, और मैं मेरे बच्चों को परेशान नहीं करना चाहता। इसलिए फांसी लगा रहा हूं”। रामकिशन सैनी (55) मेडिकल की दुकान पर काम करता था।
गत सोमवार रात को बिना बताए वह घर से निकला था और आज सुबह उसका शव घर से करीब आधा किलो मीटर दूर नहर के समीप एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। इसकी सुचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। देखते देखते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक रामकिशन सैनी के दो बेटे है। दोनों शादीशुदा हैं।
जो परिवार के साथ ही रहते है। मिली जानकारी के मुताबिक 4-5 सालों से रामकिशन के घुटनों में दर्द रहता था। इसके चलते उसे उठने, बैठने व खाना खाने में परेशानी होती थी। उसका उपचार भी चल रहा था। रामकिशन के छोटे लड़के रणजीत ने बताया की नवरात्रा चल रहे हैं। गत सोमवार शाम को परिवार के सभी सदस्यों ने पूजा करके खाना खाया और फिर सो गए। सुबह पड़ोसी ने पिता का शव पेड़ पर लटकने की सूचना दी। घटना के दिन बड़ा भाई ससुराल में था।
पुलिस के अनुसार नांता नहर के किनारे एक अधेड़ के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। सुचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर जाकर देखा पेड़ पर 15 फीट ऊपर एक व्यक्ति फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसकी जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें बीमारी से परेशान होना कारण बताया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज जांच की शुरू जाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।