एक सप्ताह में सांचौर पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 करोड़ की पौने सात किलो कोडीन ड्र*ग और 17.50 ग्राम स्मै*क बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके जांच शुरू की हैं। सांचौर एसपी हरी शंकर ने बताया कि विशेष इनपुट के आधार पर पुलिस ने कांटोल गांव के सरहद में स्थित सुरेश बिश्नोई के घर बुधवार-गुरुवार की रात 12 बजे दबिश दी। इस दौरान आ*रोपी सुरेश घर पर नहीं था। दबिश की भनक लगने के बाद आ*रोपी भाग गया था। जिसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली तो चार थैलियां मिली, जिसमें भूरे रंग का पाउडर मिला। पुलिस ने नारको*टिक्स ब्यूरो की टीम को इसकी सूचना दी और मौके पर बुलाया। नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने इसे कोडीन ड्र*ग और स्मै*क बताया।
कोडिन 6 किलो 870 ग्राम और स्मै*क 17.50 ग्राम थी। जिसके बाद पुलिस ने को*डीन व स्मै*क के साथ आ*रोपी की कार को ज*ब्त किया है। ये कार्रवाई गुरुवार शाम 4 बजे तक चली। पुलिस ने सुरेश कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी। आ*रोपी सुरेश के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट में 2 मामले दर्ज हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा अवै*ध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सांचौर पुलिस द्वारा सप्ताह भर के अन्दर 3 किलो 376 ग्राम एम*डी, 3 किलो 735 ग्राम अ*फीम का दुध, 43 किलो 65 ग्राम डो*डा पोस्त, 24 ग्राम स्मै*क, 6 किलो 870 ग्राम कोडी*न, 450 कार्टन श*राब, डंपर और कैंपर ज*ब्त किया है।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704