राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल प्रत्याशी ने बड़े अन्तराल से जीत दर्ज की है। इस बार आरयु में निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने निहारिका जोरवाल को शिकस्त देकर जीत हासिल की है। निर्मल चौधरी को 4043 वोट मिले है। वहीं निहारिका जोरवाल को 2576 वोट मिले है। बता दे यह पांचवा मौका है जब बागी उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए है। कांटे की टक्कर में निर्मल चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयुआई) से बागी उम्मीदवार और मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल, एनएसयुआई की प्रत्याशी रितु बराला एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नरेंद्र यादव को हराया है।
इससे पहले वर्ष 2019 में पूजा वर्मा, 2018 में विनोद जाखड़, 2017 में निर्दलीय पवन यादव तथा 2016 में अंकित धायल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अध्यक्ष चुने गए थे। वहीं इस बार निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने एनएसयूआई की बागी निहारिका जोरवाल को शिकस्त दी है। वहीं महासचिव पद पर एबीवीपी के अरविन्द जाजड़ा ने चुनाव जीता है