जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के कार्यो की प्रगति के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर डाॅ. सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी पैंडेन्सी शून्य करें तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा, बजट घोषणा एवं जन घोषणा पत्र की पालना सुनिश्चित की जाए। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि सक्रियता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन कर लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। बैठक में महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारी को अनुपस्थित रहने पर नोटिस देने के निर्देश भी एडीएम को दिए।
बैठक में बनोटा रोड़ पर पेचवर्क की घटिया क्वालिटी की जांच करवाने एवं संबंधित के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों में बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक से शौचालय तथा फंक्षनल होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता से सीवरेज के कार्य की प्रगति समीक्षा की। प्रति सप्ताह ढ़ाई से तीन किमी सीवरेज लाइन आवश्यक रूप डालने, कार्य में गुणवत्ता रखने, लाइन डालने के समय पर पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम कैलाश चंद्र, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, एसीईओ रामचंद्र, सीएमएचओ, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।