कोटा: कोटा मण्डल के रेलवे स्टेशनों पर जनरल टिकट काउंटरों पर अब डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू की गई है। डिजिटल पेमेंट की सुविधा से अब यात्री आसानी से ऑनलाइन टिकट ले सकते है। कोटा रेलवे मण्डल के करीब 90 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड मशीन इंस्टाल की गई है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय के अनुसार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और यात्रियों की सुविधा के लिए सभी टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिस्प्ले मशीनों को लगाया गया है। अगस्त महीने से कोटा मण्डल के करीब 90 रेलवे स्टेशनों पर जनरल टिकट काउंटरों पर डिजिटल पेमेंट के लिए क्यूआर कोड को इंस्टॉल किया गया है।
जिससे रेल यात्री स्कैन कर आसानी से भुगतान कर सकते है। उन्होंने बताया की अब तक टिकट चेकिंग स्टाफ को 346 आवंटित हैन्ड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) मशीनों के जरिए से डिजिटल पेमेंट किया जा रहा है। अब तक अनारक्षित टिकट काउंटरों पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा नहीं थी। जबकि आरक्षित टिकट काउंटरों पर पीओएस मशीन से ही डिजिटल पेमेंट किया जा रहा था। इस डिजिटल पेमेंट की सुविधा से अब यात्रियों की कतारों में कमी आएगी और समय की भी बचत होगी।