Saturday , 27 July 2024
Breaking News

रक्तदान शिविरों में हेलमेट सहित अन्य गिफ्ट सामान देने पर लगी रोक

जयपुर / Jaipur : बीते कुछ वर्षों से राज्य में आयोजित रक्तदान शिविरों (Blood Donation Camp) में रक्तवीरों (Blood Donors) को गिफ्ट (Gift Item) देने का एक रिवाज चला था। रक्तदान शिविर (Blood Dontation) में जो भी ब्लड डोनैट (Blood Donate) करता था उसे गिफ्ट के तौर पर हेलमेट (Helmet), कंबल और कई अन्य गिफ्ट दिए जाते थे। जब भी कोई रक्तदान शिविर आयोजित होता है तो आयोजक सोशल मीडिया, न्यूज खबरों के माध्यम से उसका प्रचार – प्रसार करते थे। लेकिन अब राजस्थान (Rajasthan) में रक्तदान शिविर में कोई भी आयोजक शिविर में हेलमेट या कोई भी अन्य प्रलोभन जैसे सामान गिफ्ट के तौर पर नहीं दे सकेंगे।

 

 

ड्र*ग कंट्रोल विभाग और फूड सैफ्टी विभाग (Food Safety Department) ने एक आदेश जारी कर गिफ्ट जैसे प्रलोभन देने के तरीकों पर पूर्ण रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही गिफ्ट आइटम जैसे सामान देने पर ब्लड सेंटर्स (Blood Centers) के लाइसेंस भी निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। ड्र*ग कंट्रोल विभाग और फूड सैफ्टी विभाग ने जारी आदेश में बताया कि रक्तदान शिविर में ब्लड सेंटर और आयोजक लोगों की संख्या बढ़ाने के लिए गिफ्ट देते है।

 

 

Now helmets and other gift items will not be able to be given in blood donation camps in rajasthan

 

 

 

इन गिफ्ट आइटमों में अधिकतर हेलमेट, कंबल, पानी की बोतल, कैम्पर, थर्मस, ट्रैक सूट, घड़ी और अन्य सामान दिए जाते है। इसका प्रचार – प्रसार भी आयोजक सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम करते है, जो की नियमों के विरुद्ध है।

 

 

ब्लड सेंटर का लाइसेंस का हो सकता  है रद्द:

ड्र*ग कंट्रोल विभाग और फूड सैफ्टी विभाग द्वारा सभी ब्लड सेंटर्स को आदेश दिए गए है कि कहीं भी प्रचार – प्रसार कर ब्लड डोनेशन के बदले लालच दिया जा रहा है, तो ऐसे में ब्लड एकत्र नहीं करें। अगर इसके बाद भी ऐसा हुआ तो नियमानुसार संबंधित ब्लड सेंटर के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

 

इसके साथ ही ब्लड सेंटर का लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। दरअसल गत दिनों जयपुर, चिडावा, डेगाना सहित अनेक जगहों पर रक्तदान शिविरों में गिफ्ट के तौर पर हेलमेट दिए गए थे। जिसे देखने हुए विभाग ने आदेश जारी किया है।

 

Blood Donation

 

 

शिविरों में गिफ्ट देना नियम के खिलाफ, इसलिए जारी हुआ आदेश:

ड्र*ग कंट्रोल विभाग और फूड सैफ्टी विभाग, जयपुर के कमिश्नर इकबाल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक रूटीन आदेश है। उन्होंने बताया कि आए दिन इस तरह के कई मामले सामने आते रहते है। रक्तदान शिविर में रक्तवीरों को गिफ्ट का लालच दिया जाता है, जो नियम के विरुद्ध है।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

Martyr Sitendra's last rites took place, mother said - I want my son Jhunjhunu news

शहीद सितेंद्र का हुआ अंतिम संस्कार, माँ बोली – मुझे मेरा लाल चाहिए 

झुंझुनूं / Jhunjhunu : मुंबई (Mumbai) में भारतीय सेना (Indian Army) के जहाज INS ब्रह्मपुत्र …

Continuously Rain for 4 hours in Dausa Rajasthan

दौसा में लगातार 4 घंटे बारिश, सड़कें हुई जलमग्न, 24 घंटे में 197MM हुई बारिश 

दौसा: राजस्थान (Rajasthan) के दौसा (Dausa) जिला मुख्यालय सहित आस – पास के क्षेत्रों में …

Ship accident in Mauritius

मॉरिटेनिया में जहाज दुर्घटना में 25 प्रवासियों की हुई मौ*त, 190 लोग लापता

मॉरिटेनिया में जहाज दुर्घटना होने से 25 प्रवासियों की मौ*त हो गई है। वहीं 190 …

Water entered the houses in Acher village sawai madhopur news

एचेर गांव में घुसा पानी, चौथ का बरवाड़ा का कई गांवों से कटा संपर्क 

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले के उपखंड चौथ का बरवाड़ा (Chauth Ka Barwada) …

BJP state president CP Joshi offered to resign jaipur News

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने की इस्तीफे की पेशकश

जयपुर / Jaipur : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) राजस्थान (Rajasthan) के प्रदेशाध्यक्ष (BJP …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !