जयपुर / Jaipur : बीते कुछ वर्षों से राज्य में आयोजित रक्तदान शिविरों (Blood Donation Camp) में रक्तवीरों (Blood Donors) को गिफ्ट (Gift Item) देने का एक रिवाज चला था। रक्तदान शिविर (Blood Dontation) में जो भी ब्लड डोनैट (Blood Donate) करता था उसे गिफ्ट के तौर पर हेलमेट (Helmet), कंबल और कई अन्य गिफ्ट दिए जाते थे। जब भी कोई रक्तदान शिविर आयोजित होता है तो आयोजक सोशल मीडिया, न्यूज खबरों के माध्यम से उसका प्रचार – प्रसार करते थे। लेकिन अब राजस्थान (Rajasthan) में रक्तदान शिविर में कोई भी आयोजक शिविर में हेलमेट या कोई भी अन्य प्रलोभन जैसे सामान गिफ्ट के तौर पर नहीं दे सकेंगे।
ड्र*ग कंट्रोल विभाग और फूड सैफ्टी विभाग (Food Safety Department) ने एक आदेश जारी कर गिफ्ट जैसे प्रलोभन देने के तरीकों पर पूर्ण रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही गिफ्ट आइटम जैसे सामान देने पर ब्लड सेंटर्स (Blood Centers) के लाइसेंस भी निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। ड्र*ग कंट्रोल विभाग और फूड सैफ्टी विभाग ने जारी आदेश में बताया कि रक्तदान शिविर में ब्लड सेंटर और आयोजक लोगों की संख्या बढ़ाने के लिए गिफ्ट देते है।
इन गिफ्ट आइटमों में अधिकतर हेलमेट, कंबल, पानी की बोतल, कैम्पर, थर्मस, ट्रैक सूट, घड़ी और अन्य सामान दिए जाते है। इसका प्रचार – प्रसार भी आयोजक सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम करते है, जो की नियमों के विरुद्ध है।
ब्लड सेंटर का लाइसेंस का हो सकता है रद्द:
ड्र*ग कंट्रोल विभाग और फूड सैफ्टी विभाग द्वारा सभी ब्लड सेंटर्स को आदेश दिए गए है कि कहीं भी प्रचार – प्रसार कर ब्लड डोनेशन के बदले लालच दिया जा रहा है, तो ऐसे में ब्लड एकत्र नहीं करें। अगर इसके बाद भी ऐसा हुआ तो नियमानुसार संबंधित ब्लड सेंटर के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इसके साथ ही ब्लड सेंटर का लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। दरअसल गत दिनों जयपुर, चिडावा, डेगाना सहित अनेक जगहों पर रक्तदान शिविरों में गिफ्ट के तौर पर हेलमेट दिए गए थे। जिसे देखने हुए विभाग ने आदेश जारी किया है।
शिविरों में गिफ्ट देना नियम के खिलाफ, इसलिए जारी हुआ आदेश:
ड्र*ग कंट्रोल विभाग और फूड सैफ्टी विभाग, जयपुर के कमिश्नर इकबाल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक रूटीन आदेश है। उन्होंने बताया कि आए दिन इस तरह के कई मामले सामने आते रहते है। रक्तदान शिविर में रक्तवीरों को गिफ्ट का लालच दिया जाता है, जो नियम के विरुद्ध है।