मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को ऐलान किया है कि मुंबई में दाखिल होते समय रास्ते में पड़ने वाले पांच टोल प्लाजा पर हल्के वाहनों से कोई भी फीस नहीं ली जाएगी। यह फैसला मंगलवार रात को 12 बजे से लागू होगा। ये पांच टोल प्लाजा वाशी, एरोली, मुलुंड (एलबीएस रोड), मुलुंड (ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे) और दहिसार में स्थित है। यह फैसला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले लिया गया है।
इस साल की शुरुआत में हल्के वाहनों पर टोल फीस बढ़ाकर 45 रुपये कर दी गई थी, जो हर तीन साल में निर्धारित रूप से बढ़ती है। साल 2000 से, मुंबई में आने वाले लोग शहर के प्रवेश द्वार पर टोल फीस दे रहे हैं, जो महाराष्ट्र सरकार द्वारा क्षेत्र में फ्लाईओवर निर्माण से संबंधित लागत की भरपाई के लिए लागू की गई है। गौरतलब है कि हर दिन 6 लाख से अधिक वाहन मुंबई से आते और जाते हैं।