तीन वर्ष या 5 वर्ष से अधिक से एक ही पटल पर जमें अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला किया जाएगा। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सभी एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिवों को आदेश भेजे है की राज्य में सुशासन की स्थापना हेतु राजकार्य त्वरित गति से करने एवं शासन तंत्र में सभी स्तरों पर पारदर्शिता, ज्वाबदेहिता व उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। यह देखने में आया है की शासन सचिवालय एवं विभिन्न विभागों के निदेशालयों, आयुक्तालयों तथा अधीनस्थ कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी लंबे समय तक एक ही अनुभाग कार्यालय में पदस्थापित रहते है।
जिससे राजकार्य की पारदर्शिता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है एवं कार्यप्रणाली की निष्ठा व विश्वसनीयता के संदेहास्पद होने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अत: राजकार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के क्रम में निर्देशित किया जाता है की समस्त विभागों व कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की एक एक ही स्थान पर पदस्थापन अवधि तीन वर्ष व विशिष्ट प्रकृति आवश्यकतानुसार 5 वर्ष से अधिक नहीं हो।
पीड़ीएफ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:
Officers and employees stuck in the same post for three years will be transferred in rajasthan
अब सवाई माधोपुर में भी कोटा का अल बयान पब्लिक स्कूल
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर जल्द खुलने जा रहा है कोटा का अल बयान पब्लिक स्कूल।
AL Bayan Public School Sawai Madhopur
(A Franchisee Of ABPS, KOTA)
Admission Open 2023-2024
PLAYGROUP । NURSERY । LKG । UKG
Add – Behind Aakashwani, Masjid Gali, Sawai Madhopur
For More Information – 7340375065 । 9530208000