सवाई माधोपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) का आयोजन जिला मुख्यालय पर 27 फरवरी को दो पारियों में एवं 28 फरवरी को एक पारी में किया जाएगा।
जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष रीट परीक्षा सवाई माधोपुर शुभम चौधरी ने 25 से 28 फरवरी तक केन्द्राधीक्षक/अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक/केन्द्र पर्यवेक्षक/पेपर कोर्डिनेटर/फ्लाइंग कम ओएमआर कोर्डिनेटर/वीक्षक एवं रीट परीक्षा-2024 में लगे हुए समस्त कार्मिक व शिक्षा विभाग के अन्य समस्त कर्मचारी एवं अधिकारियों सहित आवश्यक सेवओं बिजली, पानी, चिकित्सा के अधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देश दिए है।