सवाई माधोपुर: पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग वृत्त-जयपुर तृतीय के उप महानिरीक्षक श्यामा राठौड़ ने आदेश जारी कर समस्त पूर्णकालीन एवं पदेन उप पंजीयक के कार्यालय मार्च में 13 मार्च होलिका दहन एवं 14 मार्च धूलण्डी के अवकाश को छोडकर शनिवार-रविवार एवं अन्य राजकीय अवकाश के दिन भी सामान्य कार्य दिवसों की तरह खुले रखने के निर्देश दिए है।
इन कार्यालयों में सामान्य दिवसो की भांति राजकीय अवकाशों में पंजीयन एवं मुद्रांक संबंधी दस्तावेजों का पंजीयन, बकाया राशि की वसूली से संबंधित समस्त कार्य, कलक्टर (मुद्रांक) के कार्यालय के समस्त कार्य संपादित किए जाएंगे।