आज शनिवार को जिले में कोरोना का कोई नया मामला सामने नही आया है। जांचे गए सभी 76 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। अब जिले में मात्र 2 कोरोना एक्टिव पॉजिटिव केस हैं। ऐसे में जिला कोरोना मुक्त होने से केवल दो कदम दूर रहा है। ऐसी स्थिति में कोरोना मुक्त होने के लिए अभी पूरी सावधानी एवं सतर्कता जरूरी है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि शनिवार को जांचे गए सभी 76 सैंपल नेगेटिव मिले है। जिले में अब 2 एक्टिव केस हैं, इनमें 1-1 केस सवाईमाधोपुर और गंगापुर सिटी ब्लॉक में है। ये दोनों होम आईसोलेशन में रहकर चिकित्सकों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। कलेक्टर ने बताया कि जुलाई माह के प्रथम 10 दिन में जिले में कुल 1127 सैंपल की जांच की गई, इनमें से मात्र 4 पॉजिटिव पाये गए है।
इस प्रकार जांचे गए सैंपल में पॉजिटीविटि की दर 0.36 प्रतिशत रही है, लेकिन चिंता की बात यह है कि हमारे पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के हमारी सीमा के निकटतम जिले में गत दिनों 4 लोगों की मृत्यु डेल्टा प्लस वेरियंट से हुई है। प्रथम एवं दूसरी लहर में भी हमारे जिले में पड़ोस के राज्य या दूसरे राज्य से आए लोगों से ही कोरोना संक्रमण फैला था। ऐसे में हमें अधिक सतर्क एवं सजग रहने की आवश्यकता है। अधिकतम वैक्सीशन, दो गज की दूरी, मास्क और सेनेटाइजेशन ही हमें विभिन्न वेरियंट से बचाने में सहायक होगा।