भजन लाल सरकार अपनी मुख्यमंत्री की सीट से महिला सशक्तिकरण की करें शुरुआत
सवाई माधोपुर:- राज्य की भजनलाल सरकार की ओर से थर्ड ग्रेड भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा के बाद बेरोजगार युवा आक्रोशित है। युवाओं का कहना है कि उनके हक के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। यदि सरकार को वास्तव में महिला सशक्तिकरण करना ही है तो सबसे पहले मुख्यमंत्री विधानसभा लोकसभा से शुरुआत करें। अपनी मुख्यमंत्री की सीट पर से इस्तीफा देकर किसी महिला को मुख्यमंत्री बनाए तब जाकर हम महिला सशक्तिकरण आरक्षण को मानने को तैयार हैं।
यदि सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेगी तो प्रदेश के 40 लाख युवा पुरे राजस्थान को जाम कर देंगे। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में युवा सड़कों पर उतरे और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं के हाथों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण हटाओ लिखी तख्तियां थी। युवाओं की मांग है कि जब तक जातिगत जनगणना नहीं हो, तब तक किसी तरह का आरक्षण में फेरबदल नहीं किया जाए।
बेरोजगार युवाओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर भजनलाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थर्ड ग्रेड भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का विरोध प्रदर्शन किया है। बेरोजगार युवाओं के द्वारा युवा जिला अध्यक्ष ललित सैनी व बीएन राजपुत के नेतृत्व में महावीर पार्क में बेरोजगार युवाओं की विशाल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सवाई माधोपुर जिले की सभी तहसीलों के युवा पहुंचे। महावीर पार्क से भजन सरकार के खिलाफ महिला सशक्तिकरण पचास प्रतिशत आरक्षण के विरोध में रैली निकाली गई।
बेरोजगार युवाओं की यह रैली अंबेडकर सर्किल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। रैली में युवाओं के द्वारा भजन लाल सरकार इस्तीफा दो, महिलाओं का आरक्षण वापस लो। लड़कों का हक मत मारो आदि के नारे जोर शोर से लगाए गए। उसके बाद में ललित सैनी व बीएन राजपुत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि तमाम आरक्षित वर्गों की जातिगत जनगणना करवाई जाए। जब तक जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण नहीं मिले तब तक आरक्षण में किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया जाए।
शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए रीट भर्ती पूर्व में संपन्न हो चुकी है, जिसमें महिलाओं को आरक्षण 30 प्रतिशत था। इसी को आधार मानते हुए थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा करवाई जाए। इस दौरान शशांक जाट, आसाराम प्रजापत, हेमराज जाट, विष्णू जाट, सौरभ गौतम, हिमांशु मथुरिया, राहुल, अक्षत शर्मा, अरविंद महावर, कृष्णा अवतार जांगिड़, सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।