जिले में कोविड संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है। कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा संक्रमितों के उपचार के लिए प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा चिकित्सा संस्थान एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की पल-पल की मॉनिटरिंग की जा रही है। कोविड मरीजों को ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने सहित अन्य सभी प्रबंध किए जा रहे है। कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में जिले में ऑक्सीजन बेड कुल 173 हैए जिनमे से 170 भरे हुए है। इसी प्रकार कोविड के लिए जनरल बेड 96 में से 74 भरे हुए है। आईसीयू विद वेंटीलेटर कुल 25 में से 25 भरे हुए है।
आईसीयू विदआउट वेंटीलेटर 21 में से 20 बेड भरे हुए है। पीएमओ सवाई माधोपुर द्वारा 45 अतिरिक्त बेड मय ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा ऑक्सीजन बेड के संबंध में प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है।