मलारना डूंगर उपखण्ड क्षेत्र में तूड़ी के ओवरलोड वाहनों के कारण ग्रामीणों को यातायात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मलारना स्टेशन चौकी के समीपस्थ एवं थाना मलारना डूंगर के सामने से रोजाना दर्जनों तूड़ी से भरे ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने से संबंधित जिम्मेदार विभाग पूरी तरह नकारा साबित हो रहा है। इसके चलते दिन दहाड़े बेखौफ वाहन चालक ओवरलोड वाहन लेकर सरपट दौड़ते रहते हैं। इन वाहनों में तूड़ी इस कदर भरी जाती है कि है कि आगे पीछे के वाहन ही नजर नहीं आते है और इन्ही के कारण आये दुर्घटनाये हो रही है। इन दिनों तूड़ी से भरे ओवरलोड वाहनों की आवाजाही जोरों पर चल रही है। सड़कों को क्रॉस करने वाले बिजली विभाग की एलटी लाइन बिजली के पोल एवं बिजली के तार आए दिन टूटते हैं। साथ ही वाहनों की चैड़ाई लंबाई इतनी हो जाती है कि वाहन दिखाई ही नहीं देता है। इसके चलते सड़क पर रास्ता पूरी तरह बाधित हो जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों की मुखबीर सूचना देने को तैयार है उसके बावजूद भी ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती है।
इस बारे में मलारना स्टेशन पुलिस चौकी इंचार्ज रूपसिंह बैरवा ने बताया कि अगर ओवरलोड तूड़ी के वाहन सामने आये तो कार्रवाई की जाएगी।