पैंथर के शावक की कुएं में गिरने के दौरान हुई मौत
पैंथर के शावक की कुएं में गिरने के दौरान हुई मौत, फलोदी रेंज के बलास वन क्षेत्र में कुएं में गिरा था शावक, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, राजबाग नाके पर शावक का किया पोस्टमार्टम, मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम के बाद शावक का किया अंतिम संस्कार।