बामनवास उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 4 माह से एक्स-रे मशीन खराब होने से आम जन को एक्सरे जाँच की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
आपातकाल या दुर्घटना के दौरान मरीज को अस्पताल में स्थानीय तौर पर कोई सुविधा नहीं मिलने के कारण मजबूरन बाहर से एक्सरे करवाना पड़ता है। जिसमें समय व धन दोनों की बर्बादी होती है।
ग्रामीणों का कहना है कि एक्स-रे जैसी महत्वपूर्ण सुविधा ही अगर अस्पताल में उपलब्ध नहीं हो पा रही है तो बाकी योजनाओं की क्या दशा होगी। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीणों द्वारा चिकित्सालय में दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं को नियमित सुचारू करने की मांग की है। एक्स रे मशीन के मामले को लेकर लैब टेक्नीशियन ने बताया कि पिछले चार-पांच माह से मशीन कंडम हो जाने के कारण उसे विभाग को भिजवा दिया गया है।
सकारात्मक रुचि रखती है। कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन जगदीश प्रसाद सैनी, रामविलास शर्मा, बृजमोहन दिवेदी, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी एवं पूर्व प्रधानचार्य ओमप्रकाश चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।