उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मथुरा में कथित बांग्लादेशी मूल के 90 लोगों को हि*रासत में लिया गया है। मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने ये जानकारी दी है। एसएसपी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि थाना नौहझील द्वारा खाजपुर गांव में भट्ठों पर चेकिंग के क्रम में लगभग 90 लोगों की जानकारी हुई कि ये बांग्लादेशी मूल के हैं। सभी को हि*रासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि हि*रासत में लिए लोगों में 35 पुरुष, 27 महिलाएं और 28 बच्चे हैं। एसएसपी मथुरा ने कहा कि पूछताछ में इन्होंने इस बात को कुबूल किया है कि ये बांग्लादेशी मूल के हैं और ये 3-4 महीने पहले मथुरा पहुंचे। इससे पहले ये पास के प्रदेश में रह रहे थे। उन्होंने कहा कि विस्तृत पूछताछ की जा रही है। अन्य एजेंसियों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है। वे भी इनसे पूछताछ कर रही हैं।