शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार 5 नवीन विषय भूगोल, हिन्दी साहित्य, समाजशास्त्र, रसायनशास्त्र एवं प्राणीशास्त्र में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध (पीजी) के लिये भी आवेदन लिये जाएगें। प्राचार्य ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पूर्वार्द्ध के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 21 सितम्बर से प्रारम्भ हो चुकी है।
महाविद्यालय में अब कला संकाय में राजनीति विज्ञान, इतिहास, उर्दू, भूगोल, हिन्दी साहित्य, समाजशास्त्र एवं विज्ञान संकाय में रसायनशास्त्र एवं प्राणीशास्त्र तथा वाणिज्य संकाय में एबीएसटी एवं ईएएफएम विषय में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 21 सितम्बर से 6 अक्टूबर है। वरियता सूची व प्रतिक्षा सूची का प्रकाशन 12 अक्टूबर को होगा तथा प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 18 अक्टूबर को होगा। महाविद्यालय में विद्यार्थी अब 10 विषयों में स्नातकोत्तर पूवाद्र्व (पीजी) कक्षाओं मे नियमित प्रवेश ले सकेगें। प्रवेशार्थी ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।