जिले के शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय, सवाई माधोपुर के उर्दू विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर मुसव्विर अहमद ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर जिले व समाज का नाम रोशन किया है। बेहतेड़ निवासी मुसव्विर अहमद सुपुत्र मुस्तुफा बैग ने (ढूंढाड़ में उर्दू शेर-ओ-अदब का तहकीकी -ओ-तनकीदी जायजा) विषय पर अपना शोध किया।
मुसव्विर अहमद ने प्रोफेसर हदीस अंसारी मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष के निर्देशन में अपने शोध सम्पन्न किया। मुसव्विर अहमद वर्तमान में शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।