नेपाल: नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Tribhuvan International Airport)
पर पोखरा (Pokhra) के लिए टेक ऑफ (Take Off) के दौरान प्लेन क्रैश (Plane Crash) हो गया है। विमान हा*दसे में कई लोगों के श*व मिले हैं। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि हा*दसे वाली जगह से पांच श*व बरामद कर लिए गए हैं।
सौर्य एयरलाइन्स के इस विमान में कंपनी के ही 17 कर्मचारियों समेत क्रू के सदस्य सवार थे। काठमांडू पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर मिली। पायलट को जलते हुए विमान से निकाल लिया गया है। पायलट को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी से कहा कि- हा*दसे की जगह से दो श*व मिले हैं। एयरलाइन कंपनी के अधिकारी ने बीबीसी नेपाली सेवा से कहा कि विमान मेंटेनेंस में था। विमान काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर पोखरा के लिए टेकऑफ के दौरान हा*दसे का शिकार हुआ है।