अजमेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भेजी गई चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई गई। अजमेर दरगाह वि*वाद के बीच आज शनिवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पीएम की ओर से भेजी गई चादर लेकर अजमेर पहुंचे। दरगाह पर उन्होंने देश में अमन-चैन, भाईचारे की दुआ मांगी। इसके बाद प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। इससे पहले जयपुर पहुंचे किरेन रिजिजू ने प्रतिक्रिया दी है।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए रिजिजू ने कहा है कि इस पवित्र मौके पर हम देश में अच्छा माहौल बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की पुरानी परम्परा है। उर्स के समय में अजमेर दरगाह में जाने और प्रधानमंत्री की ओर से गरीब नवाज के यहां चादर चढ़ाने का जो मौका मुझे मिला है, उसमें प्रधानमंत्री जी का भाईचारा का संदेश है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है। हम देश में अच्छा माहौल चाहते हैं। अजमेर में दरगाह पर लाखों लोग आते हैं। उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किया गया। इस पर दरगाह पर मिलने वाली सुविधाओं से लेकर अन्य सभी तरह की जानकारियां मिलेंगी।