नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) पहुंचे, जहां उन्होंने उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि एम्स जाकर उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जगदीप धनखड़ को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार सुबह एम्स के कार्डियक डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था।