नई दिल्ली / New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आम बजट (Union Budget) को देश को विकास की नई उंचाई पर ले जाने वाला बजट बताया है। इसके लिए उन्होंने वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और उनकी पूरी टीम को बधाई भी दी है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि, “यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बजट है, गांव को समृद्धि पर ले जाने वाला बजट है और नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है।”
पीएम मोदी (PM Modi) ने इस बजट को मध्यम वर्ग को नई ताकत देने वाला बजट बताया है। मोदी (Modi) ने दावा किया है कि इस बजट से आम बजट 2024-25 से जनजातीय समाज, दलित और पिछड़ों को मजबूत करने में मदद मिलेगी और महिलाओं की आर्थिक भागीदारी भी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। पीएम मोदी के अनुसार आम बजट से देश में करोड़ों नए रोजगार बनेंगे। उनका दावा है कि बिना गारंटी के मुद्रा लोन को दस लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने से स्वरोजगार को बल मिलेगा।